Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sonu Sood: सोनू सूद पर धोखाधड़ी मामले में अरेस्ट वारंट, एक्टर ने दी सफाई- ‘हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं’

Sonu Sood: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ धोखाधड़ी मामले में एक अदालत ने गैर-जमानती अरेस्ट वारंट जारी किया है। यह मामला अभिनेता को गवाही के लिए अदालत में पेश होने के लिए समन भेजे जाने के बाद सामने आया। न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को यह वारंट जारी किया, जब सोनू सूद अदालत में पेश नहीं हुए।

- Advertisement -

इस पूरे मामले में सोनू सूद ने अपनी सफाई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें पूरी तरह से सनसनीखेज हैं। हमें न्यायालय द्वारा एक मामले में गवाह के तौर पर बुलाया गया था, जिसका हमसे कोई संबंध नहीं है। हमारे वकीलों ने जवाब दे दिया है और हम 10 फरवरी 2025 को अपनी बेगुनाही के सबूत पेश करेंगे।”

सोनू सूद ने आगे यह भी कहा कि वह न तो इस मामले में ब्रांड एंबेसडर हैं और न ही किसी प्रकार से जुड़े हुए हैं। मीडिया द्वारा दिए जा रहे इस तरह के ध्यान आकर्षित करने के प्रयास को उन्होंने बेहद दुखद बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सेलेब्रिटीज को इस तरह से निशाना बनाना गलत है और वे इस मामले में सख्त कदम उठाएंगे।

मामला लुधियाना के वकील राजेश खन्ना द्वारा दर्ज की गई धोखाधड़ी की शिकायत से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला पर आरोप लगाया है कि उसने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश का लालच दिया। इसी मामले में सोनू सूद को गवाही के लिए बुलाया गया था, लेकिन अदालत में अनुपस्थिति के कारण उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया।

बता दें कि हाल ही में सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने बतौर निर्देशक भी अपनी शुरुआत की थी।

Also Read: क्या दूध-घी खाना शरीर के लिए नुक्सान दायक है? यहाँ जाने कब और कितनी मात्रा में करें सेवन

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें