Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अरविंद केजरीवाल बोले- ‘मोदी के पास अथाह पैसा और ताकत लेकिन भगवान नहीं’

आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने दिल्ली के विकास को रोकने का आरोप लगाया। पूर्व सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के स्पेशल सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत ताकतवर हैं, अथाह पैसा है लेकिन मोदी भगवान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भगवान हैं इस दुनिया में, कोई तो शक्ति है, वो मेरे साथ हैं। मैं शीर्ष अदालत का शुक्रिया अदा करता हूं।

- Advertisement -

बीजेपी के दो नेताओं को जेल में डाल दो फिर देखो खेल- केजरीवाल

वहीं ,अरविन्द केजरीवाल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा, ”मुझे, सिसोदिया, संजय सिंह, सत्येंद्र जैन, विभव को जेल में डाल दिया। पांच बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया, फिर भी हमारी पार्टी आज एकजुट है। मैं दावा करता हूं कि बीजेपी के दो नेताओं को जेल में डाल दो फिर देखो खेल। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”कुछ दिनों पहले बीजेपी के एक नेता से बात हुई तो मेरे पूछने पर उन्होंने कहा कि मैंने आपकी सरकार को डीरेल कर दिया। यह सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। 27 साल से इनको दिल्ली की जनता वोट नहीं दे रही है। आप दवाईयां और केजरीवाल को बदनाम करके वोट लेना चाहते हो यह गलत है।”

RSS पर साधा निशाना

आप मुखिया ने कहा, ”मुझे RSS के एक नेता ने बताया कि बीजेपी में 75 साल का नियम लागू रहेगा, इसका अल्टिमेटम आरएसएस ने दिया है लेकिन मोदी मान नहीं रहे हैं। जब अपना नंबर आया तो कहते हैं कि ये कानून मुझपर लागू नहीं होगा। कल को अगर कोई अधिकारी 60 साल बाद या सुप्रीम कोर्ट का जज 65 साल बाद कहे कि मैं रिटायर नहीं होऊंगा, तो क्या होगा?

मेरे जैसा ईमानदार नहीं मिलेगा, वोट दीजिए: अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप कि उनकी मानसिकता ही निगेटिव है। केजरीवाल ने कहा, ये सोचते हैं इन्हें जेल भेज दो, बस से मार्शल हटा दिए, मार्शल की नौकरी कौन करता है। गरीब के बच्चे नौकरी करते है, बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी, तीर्थ यात्रा बंद कर दी। यदि जनता को लगता है कि मैं ईमानदार हूं, तो वोट देना, नहीं तो वोट मत देना।’

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ”मैंने अपनी स्वेच्छा से 3 बार इस्तीफा दिया। ज्वाइंट कमिश्नर के पद से इस्तीफा दिया और 10 साल दिल्ली की झुग्गियों में काम किया। 2013 में जब दिल्ली में मेरी सरकार बनी तो 49 दिनों में मैंने इस्तीफा दिया और तीसरी बार जेल से बाहर आने के बाद इस्तीफा दिया। मुझे सत्ता का थोड़ा सा भी लालच नहीं है। मैं कुछ करने आया हूं।”

यह भी पढ़े: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा अंतिम टेस्ट

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें