Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं, सलमान खान को फिर चिट्ठी से धमका गया लॉरेंस, सुरक्षा बढ़ाई गई

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddiqui Murder Case) की जिम्मेदारी ली है। लेकिन इस जिम्मेदारी के साथ ही इस गैंग ने सलमान खान और उनके चहेतों को एक बार फिर चुनौती दे डाली है। गैंग ने सलमान खान को एक बार फिर से धमकाया है। धमकी भरे पत्र में जो बातें लिखी गई हैं, उसने सलमान खान के पूरे परिवार को डरा दिया है। सलमान खान की सुरक्षा जरूर बढ़ाई गई है लेकिन अंंदर ही अंदर सलमान खान और उनका परिवार पूरी तरह से सदमे में है। आखिर लॉरेंस गैंग की इस धमकी में जय श्रीराम का नारा भी है और सलमान से लेकर दाउद तक से रिश्ते रखने वालों के लिए एक चेतावनी भी। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर इस चिट्ठी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने लिखा क्या है।

- Advertisement -

 

इस पत्र की शुरुआत होती है जय श्रीराम से। “आगे लिखा गया है, “जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं। किया वही सत्कर्म था जो, निभाया मित्रता का धर्म था।” आगे पोस्ट में सलमान खान को सीधे निशाने पर लेते हुए लिखा गया है,”सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे। पर तुमने हमरे भाई का नुकसान करवाया। आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं ये एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।” गैंग के सदस्य ने आगे लिखा,”हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया। जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू।”

 

लोनकर ब्रदर्स ही हैं मास्टरमाइंड

यह पोस्ट शुब्बू लोनकर के नाम से आया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि उसके भाई शुभम लोंकर  ने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर डाला है। बताया जा रहा है कि शुब्बू जेल में है। पुलिस ने आशंका जताई है कि ‘लोंकर ब्रदर्स’ ने ही बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के लिए शूटर्स को हायर किया था. प्रवीण लोंकर को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार को पुणे से गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका भाई शुभम लोंकर अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. पुलिस को शक है कि शुभम लोंकर ही इस हत्‍याकांड के मास्‍टरमांइड जीशन और शूटर्स के बीच की कड़ी है. शुभम लोंकर ने ही धर्मराज, गुरमेल और शिवा को बाबा सिद्दीकी की मौत की सुपारी दी थी.

 

 

सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंता

फिलहाल इस पत्र ने सलमान खान को लेकर सबकी चिंता बढ़ा दी है। इस चिट्ठी को सलमान खान के लिए धमकी के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही  सलमान खान से जिनके भी नजदीकी रिश्ते हैं, उनके लिए भी अब इसे एक खतरनाक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सलमान खान के परिवार ने भी फैंस से अपील की है कि अभी वे उनके घर के आसपास आने से बचें।

 

इसे भी पढ़ें: सलमान के पीछे क्यों पड़ा है लॉरेंस, क्यों है दुश्मनी

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें