Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में ईशा बनीं नई टाइमगॉड, विवियन ग्रुप को मिली नई ताकत !

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में हर दिन नई रणनीतियों और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में वीकेंड का वार खत्म होते ही घर को नई टाइमगॉड मिल गई हैं। इस बार यह जिम्मेदारी मिली है विवियन ग्रुप की सदस्य ईशा को।

- Advertisement -

एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद ईशा काफी टूट गई थीं, लेकिन टाइमगॉड बनने की खुशी ने उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है। इस हफ्ते टाइमगॉड चुनने के लिए बिग बॉस ने एक अनोखा *डॉल टास्क* रखा था। इस टास्क में घरवालों को उस सदस्य की डॉल को पैरों तले कुचलना था, जिसे वे टाइमगॉड की रेस से बाहर करना चाहते थे।

इस टास्क के संचालक अविनाश मिश्रा थे, जिन्होंने पूरी निष्पक्षता से इसे अंजाम दिया। वहीं, घर के मौजूदा टाइमगॉड दिग्विजय ने भी निर्णय में अहम भूमिका निभाई। ईशा के टाइमगॉड बनने से विवियन ग्रुप को एक नई ताकत मिली है और अब उनके ग्रुप के ‘निठल्ले’ कंटेस्टेंट्स पर घरवालों की नजरें हैं।

एलिस के जाने के बाद विवियन ग्रुप की कमजोर स्थिति को देखते हुए ईशा का यह कदम उनके लिए गेम में नया मोड़ ला सकता है। आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि ईशा अपने इस नए पावर का उपयोग कैसे करती हैं और घर के समीकरणों में क्या बदलाव आता है।

क्या है टाइमगॉड की ताकत?

टाइमगॉड का खिताब पाने वाला सदस्य न सिर्फ घर के कामकाज में अपनी भूमिका निभाता है, बल्कि वह टास्क और नॉमिनेशन में भी विशेष अधिकार रखता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ईशा इस पावर का किस तरह इस्तेमाल करती हैं।

Also Read: Bhojpuri Queen Akshara Singh: अक्षरा सिंह के इवेंट में फिर मचा हंगामा, पुलिस ने संभाला मामला !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें