Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Fog Alert in UP: यूपी में सर्दी का असर कम, अब खुलकर निकलेगी धूप, मौसम विभाग का पूर्वानुमान !

Fog Alert in UP: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी का असर कम होते हुए मौसम में राहत आने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिलने से दिन का तापमान बढ़ेगा। पछुआ हवाओं के चलते कोहरे की घनता में कमी आई है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, सुबह और शाम के समय हल्के कोहरे के साथ रात में ठंड बनी रहेगी।

- Advertisement -

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में तेज पछुआ हवाएं चलीं, जिनकी रफ्तार 30 किमी प्रति घंटा तक पहुंची। इसने कोहरे की स्थिति में सुधार किया और अधिकतर जगहों पर धूप निकली। लखनऊ समेत अन्य जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। वहीं, तराई और पश्चिमी जिलों में रात के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, उत्तरी पछुआ हवाओं से प्रदेश में कोहरे का असर कम हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहेगा और हल्के से मध्यम कोहरे के साथ दिनभर धूप देखने को मिलेगी।

Also Read: Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव में सपा ने झोंकी पूरी ताकत, अवधेश प्रसाद और पवन पांडे ने भाजपा पर कसा तंज!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें