Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ऐक्टर गोविंदा को लगी गोली, अपने ही रिवाल्वर से कैसे हुए घायल, आईसीयू में भर्ती

अभिनेता गोविंदा के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया है। गोविंदा को गोली लगी है। गनीमत रही है कि गोली पैर में लगी और इसलिए ऐक्टर अभी सिर्फ घायल हैं। हालांकि उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। यह हादसा खुद उनके हाथ से ही हुआ है। बताया जा रहा है कि गोविंदा मुंबई में जुहू स्थित अपने आवास पर लाइसेंसी रिवॉल्वर को केस में रख रहे थे और उसी दौरान गोली चल गई।

- Advertisement -

गोली चलने की आवाज से घर में हड़कंप मच गया। तत्काल गोविंदा को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तब उनकी पत्नी आवास पर मौजूद नहीं थीं।

गोविंदा के मैनेजर ने बताया है कि उन्हें मंगलवार सुबह कोलकाता के लिए रवाना होना था। मैनेजर उस वक्त एयरपोर्ट पर थे। गोविंदा ने उनसे कहा था कि आप बोर्डिंंग कराइए, हम एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। लेकिन गोविंदा जब घर से बाहर निकल रहे थे उससे पहले रिवॉल्वर को केस में रखने के दौरान वह हाथ से फिसल गई और मिसफायर हो गया। इससे गोली अचानक उनके पैर में लग गई।

रिवॉल्वर जमीन पर गिरने से मिसफायर हुआ

मैनेजर का कहना है कि रिवॉल्वर जमीन पर गिरने से मिसफायर हुआ। गनीमत रही कि गोली गोविंदा के पैर में लगी। फिलहाल गोविंदा खतरे से बाहर हैं। लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। गोविंदा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया है कि ज्यादा खून निकलने के कारण अधिक दिक्कत हुई है। फिलहाल गोली निकाल दी गई है। हालांकि अभी गोविंद को दो से तीन दिन अस्पताल में ही रहना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: इस फिल्म से रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे मिथुन चक्रवर्ती

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें