Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या आज भी धुल जाएगा भारत पाकिस्तान मैच? कोलंबो में बारिश शुरू, टीम इंडिया 147/2 के स्कोर से आगे खेलेगी

क्रिकेट फैेंस के लिए बुरी खबर है। रिजर्व डे पर भी भारत-पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण धुल सकता है। कोलंबो में बारिश शुरू हो गई है। सुबह मौसम साफ था लेकिन अब वहां बारिश हो रही है। सुबह भी यहां बारिश हुई थी। मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से आज भी यहां 100 फीसदी बारिश की आशंका है। ऐसे में संभव है कि आज भी फैंस को दोनों टीमों का ये मैच पूरा देखने को नहीं मिलेगा।

- Advertisement -

 

मैच दोबारा वहीं से शुरू होगा जहां रोका गया था। खेल रोके जाने तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट खोकर 147 रन बना लिए थे और इसी स्कोर से आगे खेलेगी।

 

कल भारतीय पारी के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गए। ग्राउंड स्टाफ करीब 4 घंटे तक उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा। स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया, तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया। रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आई और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ। फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे हैें कि किसी भी तरह से आज ये मैच हो जाए लेकिन आसार कम ही नजर आ रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें