Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ind vs Ban: कानपुर में दूसरा टेस्ट शुरू, कुलदीप को मौका नहीं, जानिए क्या है प्लेइंग 11

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत कानपुर में हो गई है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे है। बांग्लादेश की टीम 3 स्पिनर्स के साथ फील्ड पर उतरी है जबकि भारत ने तीन पेसर्स पर भरोसा दिखाया है. कानपुर की पिच पर भारत के इस कदम को टेस्ट क्रिकेट के पुराने फॉर्म्युले के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -

यह मैच (Ind vs Ban) बांग्लादेश के लिए बेहद जरूरी है। अगर उसे अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बने रहना है तो इस टेस्ट को किसी भी कीमत पर जीतना होगा। वहीं, भारत अपने विजयी रथ को बिना किसी लगाम आगे बढ़ाना चाहेगा।

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम की बात करें तो रोहित शर्मा ने कोई बदलाव नहीं किया है। पहले टेस्ट मैच की ही टीम ने मैदान पर उतरी है। केएल राहुल पर टीम ने भरोसा जताया है। कानपुर की पिच पर माना जा रहा था कि एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ टीम उतर सकती है। ऐसे में कुलदीप यादव को मौका मिलने वाला था। लेकिन भारत ने पेसर्स पर ही भरोसा जताया और इस कारण कुलदीप को अभी इंतजार ही करना पड़ेगा।

भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: शदमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा अंतिम टेस्ट

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें