Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Jharkhand Election Voting: झारखंड में 43 सीटों पर पहले चरण के लिए मतदान जारी

झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान आज यानी 13 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से जारी है। पहले चरण के तहत यहां 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता आज मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं।

- Advertisement -

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के लोगों से अपील की है कि बड़ी संख्या में मतदाता घर से निकलें और मतदान में हिस्सा लें। बड़ी हस्तियों की बात करें तो झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। मतदान के बाद गंगवार ने कहा, ‘देश के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान एक अहम हिस्सा है, मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे अपने मत का उपयोग करें। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि पहले मतदान, फिर जलपान।”

 

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट से JDU उम्मीदवार सरयू राय ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। उधर, रांची से JMM प्रत्याशी महुआ माजी ने मतदान के बाद कहा, “जनता से मैं अपील करूंगी की मुझे वोट करें। मैं चाहती हूं कि आपके शहर का विकास हो। हमें एक मौका दीजिए। मैं एक बड़े दृष्टिकोण के साथ इस शहर और राज्य के विकास में अपना योगदान देना चाहती हूं।”

 

 

कांग्रेस प्रत्याशी ने क्या कहा

हजारीबाग विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने कहा, “हजारीबाग के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि हजारीबाग में विकास और खुशहाली लाने के लिए मतदान करें।” वहीं, जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से INDIA गठबंधन के प्रत्याशी अजय कुमार ने कहा, “सब लोग अपने घर से बाहर निकलें और मतदान करें। हमें पूरा विश्वास है कि जमशेदपुर के मतदाता एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति को चुनेंगे।”

 

केंद्रीय मंत्री ने की ये अपील

झारखंड की 43 सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13 फीसदी मतदान हुआ है। इस मतदान से उत्साहित होकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा, ”सभी से अपील है कि लोकतंत्र के महापर्व में जो पांच वर्ष में अवसर मिलता है, अपना प्रतिनिधि चुनने का वो चुनें… राज्य की खुशहाली, विकास के लिए मतदान जरूर करें।”

 

यह भी पढ़ें: सांसद कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है मामला

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें