अपने दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर लौटा कपिल शर्मा का शो ” द ग्रेट इंडियन कपिल शो ” काफी फीका नजर आ रहा है। पहला एपिसोड 21 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर आया है। पहला ही एपिसोड फ्लॉप रहा है। हालांकि कपिल शर्मा ने इस एपिसोड में आलिया भट्ट, करण जौहर और वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ” जिगरा ” के प्रमोशन के जरिए टीआरपी बटोरने की कोशिश की लेकिन कोई खास फायदा नहीं मिला।
इंडिया में कॉमेडी किंग कहें जाने वाले कपिल शर्मा जिन्होंने 2015 से लेकर 2020 तक ‘ कॉमेडी नाईट विद कपिल ‘ की वज़ह से जनता के दिलों पर काफी राज किया अब उनमें वो जादू नहीं है। विवादों की वजह से एक बार लोगों के दिलों से उतर चुके कपिल शर्मा दोबारा लोगों का दिल नहीं जीत पा रहे हैं।
शर्मा ने अपने नए शो ” द ग्रेट इंडियन कपिल शो ” के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी की तो उन्हें उम्मीद थी कि इस बार वे अपना जादू चला लेंगे। पर, ऐसा हो नहीं पाया। पहले सीजन में आमिर खान, सनी देओल, बबी देओल, एड शिरान, अनिक कपूर, फराह खान, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, सानिया मिर्जा, मैरी कॉम जैसे मशहूर लोग आये थे और ये सीजन काफी चर्चित भी रहा था। और इसके पहले एपिसोड जिसमे रणबीर कपूर आया था उस एपिसोड को करीब 24 लाख लोगों ने देखा था। और वही दूसरे सीजन के पहले एपिसोड को सिर्फ 14 लाख लोगों ने ही देखा हैं।
नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप लिस्ट में हुआ था शामिल
” द ग्रेट इंडियन कपिल शो ” 21 सितम्बर के आने के दूसरे दिन ही 22 सितंबर को को नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 की लिस्ट में 14 लाख व्यूज के साथ नॉन इंग्लिश टीवी लिस्ट में ये 8वें नंबर पर था। लेकिन बाद में इसके व्यू कम होते गए। हालांकि माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में कपिल का ये शो दर्शकों को आकर्षित कर सकता है क्योंकि कई बड़ी फिल्मों के साथ कई बड़े चेहरे शो में आने वाले हैं।