Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, 2 जुलाई 2025 को होगा धमाल!

अगर आप भी अमेज़न प्राइम वीडियो की हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ के फैन हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इस शो के चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। यह शो, जो 2020 में शुरू हुआ था, अब तक दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुका है, और अब इसका नया सीजन 2 जुलाई 2025 को रिलीज होने जा रहा है।

- Advertisement -

पंचायत वेब सीरीज को पांच साल हो गए हैं, और इस मौके पर शो के मेकर्स ने एक खास अनाउंसमेंट वीडियो जारी किया। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि भूषण और बिनोद सचिव जी से मजेदार अंदाज में कहते हैं कि पांच साल में कुछ नहीं किया, और फिर सचिव जी सभी से पूछते हैं, “आपने पांच साल में क्या किया?” इस क्यूट और हंसी से भरपूर संवाद के जरिए सीरीज के अगले सीजन का ऐलान किया गया।

पंचायत के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिनमें से हर सीजन को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। खासकर, सीजन 3, जो 28 मई 2024 को रिलीज हुआ था, ने जबरदस्त सफलता हासिल की और आईफा अवॉर्ड्स में भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

स्टार कास्ट की वापसी

सीजन 4 में एक बार फिर वही स्टार कास्ट देखने को मिलेगी, जिन्हें दर्शक पहले भी खूब पसंद कर चुके हैं। इस बार भी जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी), रघुबीर यादव (प्रधानजी), नीना गुप्ता (मंजू देवी), फैजल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार अपने किरदारों में नजर आएंगे।

सचिव और प्रधान जी की जोड़ी फिर से करेगी धमाल

पंचायत सीरीज में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी सचिव और प्रधान जी की रही है। इन दोनों के बीच की दोस्ती, नोकझोंक और मजेदार डायलॉग्स दर्शकों को हमेशा हंसी से भर देते हैं। जितेंद्र कुमार को इस सीरीज के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है, और अब ये जोड़ी एक बार फिर अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है।

अब, दर्शक 2 जुलाई 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब ‘पंचायत’ सीजन 4 रिलीज होगा।

Also Read: अक्षय कुमार और आर माधवन की ‘केसरी: चैप्टर 2’ का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, अनन्या पांडे के किरदार ने खींचा ध्यान

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें