Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Prabhas: निर्माताओं ने प्रभास पर दिखाया भरोसा, खेला 2000 करोड़ का दांव

पिछले कुछ सालों में प्रभास ने अपने करियर की बहुत बड़ी और बेहद पॉपुलर फिल्मों के साथ-साथ बहुत सी फ्लॉप फ़िल्में भी दी हैं। फिर भी प्रभास की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है। देश ही नहीं विदेशों में भी प्रभास खूब लोकप्रिय हैं। यही वजह है कि अभी भी तमाम फिल्ममेकर्स उन पर दांव खेलने के लिए तैयार हैं। इसी कारण प्रभास पर इस वक्त इंडस्ट्री का करीब 2040 करोड़ रुपये दांव पर लगा हुआ है।

- Advertisement -

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की आने वाली पांच फिल्मों के बजट 2000 करोड़ रुपये के पार हैं। उनकी कोई भी फिल्म 300 करोड़ रुपये से कम बजट की नहीं है। एक फिल्म तो 700 करोड़ से ज्यादा के बजट की है, जो अब तक बनी सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है।

Prabhas Gears Up to Unleash Birthday Power: A Month of Spectacular Surprises - Telugu News - IndiaGlitz.com

इन दिनों प्रभास ‘द राजा साब’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा भी उनके पास फिल्मों की झड़ी लगी हुई है। मेकर्स इन पर पैसे लगाने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे। दरअसल, प्रभास उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनकी फिल्मों को सिनेमाघरों में फैंस भर-भरकर प्यार देते हैं। उनके निर्माता भी उन्हें लेकर बेहद स्पष्ट हैं और यही कारण है कि वे अपने पैसे उसी जगह लगाते हैं जहां वे कहते हैं।

Prabhas Opens Up About What Inspired Him To Enter The Acting Industry

 

700 करोड़ से ज्यादा की है ये फिल्म

प्रभास की आने वाली फिल्मों का बजट कुछ इस तरह है। सलार 2 पर 360 करोड़ रुपये लगे हैं। स्पिरिट पर 320 करोड़ रुपए , हनु राघवपुडी प्रोजेक्ट पर 320 करोड़ रुपये ,द राजासाब पर 400 करोड़ और कल्कि 2 पर 700 करोड़ रुपए लगे हैं।

Prabhas to play a light-hearted role in Raja Saab?

 

प्रभास की सभी उंगलियां घी में

 

आपको बता दें, कि प्रभास सिर्फ अपनी उपस्थिति से किसी भी फिल्म को चलाने का दम रखते हैं। इसके साथ ही अगर फिल्म की कहानी अच्छी हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है। यही वजह है कि उनपर इतनी बड़ी बाजी लगाई गई है। फिलहाल प्रभास की दसों उंगलियां इस समय घी में हैं।

ये भी पढें : जनता की अदालत में बोले केजरीवाल, मैं पीएम मोदी के लिए करूंगा प्रचार लेकिन शर्त ये है…

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें