Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Ind vs Ban: 300 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले भारतीय स्पिनर बने रवींद्र जडेजा

भारत के सबसे सफलतम ऑलराउंडरों मेंं से एक रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। रवींद्र ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब रवींद्र जडेजा 300 से अधिक विकेट लेने वाले देश के पहले बाएं हाथ के स्पिनर बन गए हैं। वे अब शेन वॉर्न की लीग में शामिल हो गए हैं।

- Advertisement -

जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। इसके साथ ही उनके विकेटों की संख्या अब टेस्ट में 303 हहो गई है। खालिद अहमद को आउट करते ही उनके नाम यह अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इससे पहले छह भारतीय गेंदबाजों ने 300 से अधिक विकेट जरूर लिया है लेकिन इनमें से कोई भी बाएं हाथ का स्पिनर नहीं है।

 

जडेजा से पहले अनिल कुंबले , आर अश्विन, कपिल देव, हरभजन सिंह, ईशांत शर्मा और जहीर खान 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। पर, ये सभी दाएं हाथ के स्पिनर या तेज गेंदबाज रहे हैं। जडेजा के बाद बिशन सिंह बेदी दूसरे ऐसे बाएं हाथ के गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने 266 विकेट लिए थे।

 

ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर

जडेजा के नाम पर एक और रिकॉर्ड बना है। वे टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन बनाने और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ डेनियल विटोरी, आर अश्विन और शेन वॉर्न ही कर पाए हैं। विटोरी ने टेस्ट में 4531 रन बनाए हैं और 382 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन ने 3423 रन बनाए हैं और 527 विकेट उनके नाम हैं। वहीं, शेन वॉर्न के नाम टेस्ट में 3154 रन और 708 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें: दुनिया के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें