Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sambhal Violence: संभल हिंसा में इस्तेमाल ईंट-पत्थरों से बन रही पुलिस चौकी, बच्ची ने रखी पहली ईंट

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद अब उस हिंसा में इस्तेमाल हुए ईंट-पत्थरों से पुलिस चौकियों का निर्माण हो रहा है। इस प्रक्रिया के तहत कुल 38 पुलिस चौकियों और पुलिस पोस्ट का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से दो प्रमुख चौकियां दीपा सराय और हिंदू पुराखेड़ा की बन रही हैं।

- Advertisement -

यह हिंसा उस वक्त हुई थी जब जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची ASI टीम की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने पथराव किया था। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। वहीं, दंगाइयों ने पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने के लिए जिन ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया था, अब उन्हीं से इन पुलिस चौकियों का निर्माण हो रहा है।

दीपा सराय पुलिस चौकी के भूमि पूजन कार्यक्रम में एक खास पल देखा गया, जब छोटी सी बच्ची, इनाया ने पहली ईंट रखकर इस नए निर्माण का शुभारंभ किया। ASP श्रीश चंद्र ने इस अवसर पर कहा, “हम महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का एक मजबूत संदेश देना चाहते थे, इसलिए एक छोटी बच्ची को यह सम्मान दिया गया।”

इस आयोजन में शामिल हुई इनाया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे पहली ईंट रखने का बहुत अच्छा अनुभव हुआ, और मुझे 50 रुपये की दक्षिणा भी मिली।”

यह कदम स्थानीय सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ हिंसा के शिकार क्षेत्र में विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक बन गया है।

Also Read: Lucknow News: सख्ती के बाद मिशनरियों ने रोकी प्रार्थना और चंगाई सभाएँ, धर्मांतरण पर बढ़ी नजर

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें