Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती, स्कूल खोलने पर 28 नवंबर को होगा फैसला !

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंचने के बाद स्कूलों को खोले जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा बयान दिया है। आज हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले दो दिनों के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के आंकड़े देखने के बाद इस मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा। कोर्ट ने गुरुवार, 28 नवंबर को अगली सुनवाई तय की है।

- Advertisement -

एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमेटी को निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट कमेटी (CAQM) को निर्देश दिया है कि वह शीघ्र निर्णय ले कि स्कूल खोलने को लेकर क्या कदम उठाए जाएं। कोर्ट ने कहा कि GRAP-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्रावधानों में ढील देने का निर्णय अगले दो दिनों के AQI के रुझानों पर निर्भर करेगा।

दिल्ली पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट का सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि केवल 23 स्थानों पर ही चेक पोस्ट क्यों लगाए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि CAQM को दिल्ली पुलिस आयुक्त पर मुकदमा चलाने का निर्देश देने का अधिकार है। साथ ही सभी संबंधित एजेंसियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और जवाब प्राप्त करने का आदेश दिया गया है।

GRAP-4 के दिशानिर्देशों का पालन नहीं हुआ

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने कहा कि 18 से 23 नवंबर के बीच GRAP-4 के दिशा-निर्देशों का सही से पालन नहीं किया गया। ट्रकों की दिल्ली में एंट्री रोकने के लिए भी प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।

फिजिकल क्लासेज पर लगी रोक

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि अभी तक सभी स्कूलों में फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई हैं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी फिजिकल क्लासेज पर रोक जारी है।

Also Read: Statement Of Congress Leaders On Sambhal Violence: संभल हिंसा पर कांग्रेस नेताओं ने किया मौन धरना, राहुल गांधी ने किया सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की अपील !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें