Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने बना दिए ऐसे शर्मनाक 10 रिकॉर्ड, जिसे खुद गौतम भूलना चाहेंगे

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे गौतम गंभीर को जब से भारतीय टीम का कोच बनाया गया है, टीम इंडिया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है। पहली बार भारत को घरेलू मैदान पर 3-0 से क्लीन स्वीप जैसा शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम करना पड़ा है। न्यूजीलैंड जैसी टीम जो कभी भारत में एक टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी उसने भारत को उसके घर में रौंदकर इतिहास रच दिया है। यह पहली घटना नहीं है, गौतम की कोचिंग में भारत ने ऐसे 10 अनचाहे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं जिसे कोई याद नहीं करना चाहेगा. आखिर ये कौन से रिकॉर्ड्स हैं चलिए आपको बताते हैं।

- Advertisement -

 

1- गौतम गंभीर का कोचिंग कार्यकाल जुलाई में शुरू हुआ। श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के सामने उन्होंने अपना अभियान शुरू किया तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया को वो बहुत बेहतर स्थिति में ले जाएंगे। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने भारतीय टीम को 27 साल बाद वनडे सीरीज में हरा दिया। इसके बाद भारतीय टीम पर बहुत सारे सवाल उठे. खुद गंभीर की कोचिंग को लेकर भी सवाल उठे।

 

2- पहली बार ऐसा हुआ कि टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में अपने सभी 30 विकेट गंवा दिए। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में तीनों ही मैचों में भारतीय टीम ऑलआउट हुई। इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था।

 

3- इस साल भारतीय टीम 3 वनडे मैच खेली है और अभी तक एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई है। गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद वनडे में भारत की स्थिति बहुत ही शर्मनाक है।

 

4- न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ 36 साल बाद टीम इंडिया की हार हुई है।  इससे पहले न्यूजीलैंड ने 1988 में भारत को हराया था।

 

5- बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम हमेशा मजबूत रही है लेकिन 19 साल बाद न्यूजीलैंड ने भारत को हारने पर मजबूर कर दिया।

 

6- अपने घरेलू मैदान पर पहली बार भारतीय टीम किसी टेस्ट मैच की पारी में सबसे कम रन यानी 46 पर ढेर हो गई। आज तक कभी नहीं हुआ था कि भारतीय टीम ने इतना कम स्कोर अपने घरेलू मैदान पर बनाया हो।

 

7- घर में रिकॉर्ड 18 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया की हार हुई है वह भी क्लीन स्वीप के रूप में, इससे शर्मनाक रिकॉर्ड क्या हो सकता है।

 

8- 24 साल बाद भारत में टीम इंडिया का क्लीन स्वीप हुआ है। इससे पहले वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों के टेस्ट सीरीज में भारत को हराया था।

 

9- टीम इंडिया का अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में कभी क्लीन स्वीप नहीं हुआ था। भारत 1933 से टेस्ट खेल रहा है और 91 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

 

10- न्यूजीलैंड भारत को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली चौथी टीम है। इससे पहले इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज कर चुके हैं. यह क्लीन स्वीप 3 या उससे अधिक टेस्ट मैचों के लिए है।

 

इसे भी पढ़ें: पहली बार न्यूजीलैंड ने किया भारत का क्लीन स्वीप, शर्मनाक रिकॉर्ड

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें