Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी उपचुनाव की बदल गईं तारीखें, जानिए अब कब होगा मतदान, कब आएगा रिजल्ट?

यूपी में 9 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव की तारीखों में बहुत बड़ा बदलाव कर दिया गया है। चुनाव आयोग से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक अब यूपी में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। आने वाले त्याहारों को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।

- Advertisement -

 

यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में अभी कई बड़े त्योहार हैं। इसे देखते हुए पंजाब, केरल और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की तारीखें अब बदली जा रही हैं. अब इन राज्यों में जो उपचुनाव होने हैं वे 20 नवंबर को होंगे।

 

चुनाव आयोग ने कहा है कि 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व है। यह हिंदूओं का बड़ा पर्व होता है। यही वजह है कि कई राजनीतिक पार्टियों ने 13 नवंबर के मतदान को बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने इस बारे में बैठक की और फिर फैसला लिया कि 13 नवंबर की तारीख को टालना ही बेहतर होगा। ऐसे में अब सभी जगहों पर 20 नवंबर को ही मतदान होंगे।

 

इन सीटों पर मतदान

बता दें कि यूं तो यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं लेकिन चुनाव आयोग ने अभी 9 सीटों पर मतदान का ऐलान किया है। यूपी की एक सीट अयोध्या की मिल्कीपुर का मामला कोर्ट में है। इस वजह से यहां तारीख घोषित नहीं की गई है। इसके अलावा गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां सीटों अब  20 नवंबर को वोटिंग होगी।

 

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने बनाए 10 शर्मनाक रिकॉर्ड!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें