Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP News: मुख्यमंत्री योगी ने तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा, मार्च 2025 तक प्रशिक्षण व उपकरण खरीदने के दिए निर्देश!

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण को मार्च 2025 तक शत-प्रतिशत पूरा करने और नए कानूनों के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए कानूनों के तहत फॉरेंसिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रदेश में हर जिले में एक अतिरिक्त फॉरेंसिक मोबाइल वैन जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही, फॉरेंसिक विशेषज्ञों की भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने और इसे पूरी पारदर्शिता से पूरा करने का आदेश दिया गया है।

अधिकारियों ने बैठक में बताया कि प्रदेश के सभी आईपीएस, पीपीएस और प्रभारी निरीक्षकों को नए कानूनों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। वहीं, 99% निरीक्षकों, 95% उपनिरीक्षकों और 74% हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल को प्रशिक्षित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2025 तक इस प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 के दौरान 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं को इन कानूनों की जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए प्रदर्शनी लगाई जाए और छोटे वीडियो के माध्यम से कानूनों की खूबियों को बताया जाए।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने सभी थानों पर विवेचकों और अभियोजन अधिकारियों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग यूनिट की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। कारागारों में भी वीसी यूनिट्स के अधिष्ठापन को तेज करने के निर्देश दिए गए।

Also Read: 69000 शिक्षक भर्ती: सुप्रीम कोर्ट में जनवरी के पहले सप्ताह में होगी सुनवाई, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उम्मीद!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें