Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अभी नहीं पड़ेगी ठंड! जानिए क्या है वजह? वैज्ञानिक खुद हैं परेशान

इस बार ठंड का असर कम है। नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन सर्दी अभी तक नहीं आई। इसे लेकर खुद मौसम विशेषज्ञ परेशान हैं। यूं तो नवंबर में हल्की सर्दी की शुरुआत हो जाती है लेकिन अभी जो तापमान है वो सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल रहा है। इस बार माना जा रहा था कि ठंड जल्दी पड़ने लगेगी लेकिन अब इसमें एक हफ्ता और लग सकता है।

- Advertisement -

 

दरअसल, रविवार को जो तापमान देखा गया उसने मौसम विशेषज्ञों को परेशान कर दिया। रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम 13 डिग्री या उससे कम होना चाहिए था लेकिन यह तापमान 32.4 और 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यही वजह है कि अब सबकी चिंता बढ़ गई है। आखिर इसके पीछे वजह क्या है? चलिए वो भी जान लीजिए

 

 

ला नीना सक्रिय नहीं

दरअसल, इस समय ला नीना सक्रिय नहीं है। इसके सक्रिय होने का असर हमेशा ही सर्दियों पर पड़ता है। माना जा रहा है कि इसके सक्रिय होने में अभी एक सप्ताह और लगेगा। इसका मतलब है कि एक हफ्ते बाद ही सर्दियों का असर देखने को मिलेगा। हालांकि वैज्ञानिकों ने इस बार अक्टूबर अंत तक ला नीना के सक्रिय होने की संभावना जताई थी। इसी कारण से दावा किया जा रहा था कि नवबंर के पहले सप्ताह से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

 

 

इस कारण दिसंबर से पड़ेगी सर्दी

उधर, कुछ मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण हर मौसम पर असर पड़ रहा है। इस कारण बारिश और ठंड अपने निर्धारित समय से एक महीने आगे खिसक गए हैं। यानी जो सर्दी नवंबर में पड़नी थी अब उसकी शुरुआत दिसंबर से होगी।

 

यह भी पढ़ें: गंभीर की कोचिंग में भारत के 10 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें