Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Dead Ball Rule In Cricket: क्या है क्रिकेट का डेड बॉल रूल? टीम इंडिया की कप्तान भड़क गई थीं जिस पर

क्रिकेट में डेड बॉल (Dead Ball Rule In Cricket) का रूल क्या है? भारत और न्यूजीलैंड के बीच महिला T20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में इसी नियम को लेकर बहसबाजी हुई थी। महिला टीम की कप्तान हरनमनप्रीत कौर अंपायर से भिड़ गई थीं. भारत का यह वर्ल्ड कप में ओपन‍िंग मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। डेड बॉल से संबंधित नियम 20 के अनुसार, “गेंद को तब डेड माना जाएगा जब गेंदबाज के छोर के अंपायर को यह स्पष्ट हो जाए कि फील्डिंग साइड और विकेट पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों ने इसे खेल में नहीं माना है. मतलब फील्डिंग साइड विकेट के लिए थ्रो नहीं करेगी वहीं बैटर भी रन लेने की कोशिश नहीीं करेंगे. अगर दौड़े भी तो एक बार डेड बॉल करार दिए जाने के बाद रन मान्य नहीं होगा.”

- Advertisement -

 

इसके चार नियम हैं। पहला नियम तो आप जान लीजिए दूसरा नियम यह है कि गेंद अंतिम रूप से सेटल ( प्लेइंग कंडीशन में) हुई है या नहीं, इसके बारे में फैसला केवल अंपायर ही कर सकते हैं। इसके अलावा तीसरा नियम भी है जो कॉल ऑफ ओवर और टाइम को लेकर है। इसमें ना तो ओवर की घोषणा की जा सकती है और ना ही टाइम की घोषणा होगी। ऐसा तब तक रहता है जब तक कि गेंद डेड न हो जाए। इसके अलावा भी एक और नियम है।

ये है एक और रूल

यह रूल अंपायर कॉल और डेड बॉल के स‍िग्नल को लेकर होता है। यह भी ऐसा नियम है जिसको फॉलो करना जरूरी होता है। इसमें भी अंपायर की भूमिका अधिक होता है। इस नियम के मुताबिक कोई भी गेंद रूल 20.1 के तहत तब डेड हो जाती है, जब बॉल‍िंग एंड पर खड़ा अंपायर उसे डेड बॉल घोषित कर दे हालांकि इस स्थिति में खिलाड़ियों को इन्फॉर्म करना जरूरी हो जाता है.

 

भारत को इसलिए उठाना पड़ा खामियाजा 

अब जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में हुआ उसमें अंपायर्स तो इस बात पर सहमत थे कि न्यूजीलैंड के बैटर दूसरा रन ले रहे थे और उससे पहले बॉल डेड हो चुकी थी। लेकिन टीम इंडिया को लगा कि वे दूसरा रन लेने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी भारतीय फैंस का गुस्सा इसी बात को लेकर है। सोशल मीडिया पर लिखा भी जा रहा है कि न्यूजीलैंड के बैटर्स दूसरा और एक्स्ट्रा रन बनाने के लिए भाग रहे थे। इसी बात को लेकर हरमनप्रीत की बहस भी हुई। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहले मैच को 58 रनों से जीत लिया। भारतीय टीम 161 रनों को चेज कर रही थी, लेकिन वह 102 रनों पर लुढ़क गई. लेकिन इस मैच से अधिक चर्चा कप्तान हरमनप्रीत के उस तेवर की हो रही है जिसमें वो अंपायर  से उलझ गई थीं और बाद में इसका खामियाजा भी टीम इंडिया को ही उठाना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर नया अपडेट, इन्हें मिली सैलरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें